ब्लॉगसेतु

ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगेटर ब्लॉगिंग की दुनिया में एक अभिनव और उच्च तकनीक से सम्पन्न प्रयास है. सूचना तकनीक के इस दौर में पूरे विश्व में ‘न्यू मीडिया’ का वर्चस्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसमें ‘ब्लॉगिंग’ का महत्वपूर्ण स्थान है. ब्लॉगिंग की विस्तृत और विविध आयामी दुनिया में एग्रीगेटरों की भूमिका महत्वपूर्ण है. ब्लॉगिंग के वैश्विक परिप्रेक्ष्य, तथा इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ‘ब्लॉगसेतु टीम’ ने ब्लॉगों को एक आधुनिकतम मंच प्रदान करने का प्रयास ‘ब्लॉगसेतु’ ब्लॉग एग्रीगेटर के माध्यम से किया है.

ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगेटर का पहला संस्करण 01 मई 2014 को जारी किया गया. हिन्दी ब्लॉगजगत के नामचीन ब्लॉगरों ने इस संस्करण का तहे दिल से स्वागत किया. अनेक ब्लॉगरों ने इस पर आलेख भी लिखे तथा इसे प्रचारित करने में अपनी भूमिका अदा की. इसी से प्रेरित होकर ब्लॉगसेतु टीम ने ब्लॉगसेतु को उन्नत बनाने का निर्णय लिया. अनेक प्रयोगों से गुजरने के बाद अन्ततः 25 जनवरी 2015 को इसका दूसरा संस्करण जारी किया गया.

‘ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगेटर’ के माध्यम से हमारा प्रयास ब्लॉगों से सम्बन्धित हर गतिविधि, हर जानकारी को एकत्र कर एक स्थान पर उपलब्ध करवाने का है. इसी उद्देश्य से हमने ब्लॉगों को श्रेणीवार विभाजित करने की दिशा की तरफ कदम बढ़ाये हैं. हालाँकि अधिकतर ब्लॉग विविध विषयों पर लिखे जा रहे हैं, फिर भी कोई एक विषय ब्लॉग की अन्तर्वस्तु को निर्धारित कर सकने में सक्षम है और उसी हिसाब से कोई भी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को किसी भी श्रेणी में जोड़ सकता है. इसके साथ ही हमने ब्लॉग से सम्बन्धित हर जरुरी जानकारी को एक ही पन्ने पर प्रविष्टियों सहित उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है. ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगेटर के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग साइट्स (फेसबुक, ट्विटर, गूगल+) पर भी आसानी से प्रविष्टियों को सांझा किया सकता है, इसके साथ ही अपने फेसबुक मित्रों को भी ब्लॉगसेतु से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है.

ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगटर के माध्यम से हमने ब्लॉग पाठकों को विशेष सुविधाएं देने का प्रयास किया है. साथ ही ब्लॉग मानकों पर खरी न उतरने वाली प्रविष्टियों के लिए रिपोर्ट स्पैम का विकल्प भी दिया है. बाकी ब्लॉगसेतु का प्रयोग करने के बाद आप स्वयं ही इसकी खूबियों से परिचित हो जायेंगे और इसकी बेहतरी के लिए हमें और सुझाब देंगे, यह हमें आशा है.


व्यवस्थापक

ब्लॉगसेतु ब्लॉग एग्रीगटर