मुन्नाभाई होली पर गुब्बारे भर कर तैयार बैठे थे कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले से उन्हें इतनी टेंशन दे दी कि वे उनमें रंग भरना भूल गए। जान लो कि मन के लड्डू गुब्बारों की तरह फूट गए। मुन्ना और उनके चहेते बरसाती तलाशने में बिजी हो गए हैं। आपने अपने जीवन...