अकबर इतिहास के ऐसे नायक हैं जिनके साथ इतिहास ने सदा न्याय किया है. आम तौर पर साहित्य में वे किरदार नायक बनते आए हैं जिनके साथ इतिहास न्याय नहीं कर पाता. चाहे महराना प्रताप हों या दारा शिकोह इतिहास में इनके ऊपर जितना नहीं लिखा गया है साहित्य में लिखा गया है. बार-बा...